बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा की तैयारी में जुटा जदयू, बूथ स्तर पर तैयारी शुरू - विधानसभा की तैयारी में जुटा जदयू

सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे जदयू के तीन जिला प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जदयू लगातार सदस्यों को मजबूती से काम करने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. आने वाले चुनाव में बिहार में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को ही प्रमोट किया जाएगा.

rohtas
rohtasrohtas

By

Published : Jan 9, 2020, 5:47 PM IST

रोहतासः सासाराम में जदयू कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. लिहाजा जदयू ने गुरुवार को सासाराम में बूथ स्तरीय संगठन और सचिव सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान करगहर विधानसभा के विधायक वशिष्ठ सिंह के अलावा जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के तीन जिला प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियां
गौरतलब, है कि बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होने वाला है. ऐसे में जदयू चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. जदयू लगातार बिहार में बूथ स्तर पर अपने पार्टी सदस्य को मजबूत बनाने में लगा है. वहीं, अपने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू लगातार बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान चला रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः शाह और योगी के बिहार दौरे पर बोले मांझी- जागरुकता के नाम पर जनता को ठग रही है BJP

मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को किया जाएगा प्रमोट
वहीं, सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे जदयू के तीन जिला प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जदयू लगातार सदस्यों को मजबूती से काम करने के लिए प्रशिक्षण दे रहा है. आने वाले चुनाव में बिहार में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को ही प्रमोट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details