सासाराम:आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) को लेकर जेडीयू ने लालू परिवार पर हमला बोला है. रोहतास के डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान (Jagdanand Singh Insulted in RJD) हो रहा है, लिहाजा उन्हें हमारे साथ आ जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मांझी बोले- कठोर हृदय के हैं जगदानंद सिंह, बेइज्जती के बाद भी राजद में
रोहतास के डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी के लोग हमेशा से सवर्णों का अपमान करते रहे हैं. खासकर राजपूत समाज के लोगों की हमेशा अवहेलना हुई है. पहले रघुवंश प्रसाद सिंह और अब जगदानंद सिंह को लगातार नीचा दिखाया जा रहा है, लेकिन फिर भी जगदा बाबू जैसे वरिष्ठ नेता चुप हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए जेडीयू नेता ने कहा कि कहा कि आरजेडी में जगदानंद सिंह का अपमान बिहार के राजपूतों का अपमान है. इसे राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पहले भी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव सवर्णों का अपमान कर चुके हैं. आज सीएम नीतीश कुमार लगातार सवर्ण समाज के लोगों को खासकर राजपूत समाज के लोगों को बेहतर राजनीतिक स्थान दिला रहे हैं, उन्हें मान सम्मान भी मिल रहा है.