रोहतास:जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री रहे पूर्व विधायक जयकुमार सिंह कल्याणी गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें भाजपा नेता अमित पांडेय, राणा पांडेय और विद्यानंद पांडेय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि जब बिक्रमगंज में हम चुनाव हारे थे तब सूर्यपुरा से हमे जीत मिली थी. उन्होंने कहा कि सूर्यपुरा की धरती से ही हमारे राजनीति करियर को निखार मिला इसलिए यहां की मिट्टी से मुझे विशेष लगाव है.
हार के बाद बढ़ जाती है जिम्मेवारी
पूर्व विधायक जयकुमार सिंह ने कहा कि लोगों में लोकप्रियता हासिल करने के लिये जनसंपर्क से बड़ा कोई सूत्रधार नहीं हो सकता. परिसीमन बदलने के बाद भी मुझे सूर्यपुरा की जनता का प्यार स्नेह मिला. उन्होंने कहा कि चुनाव हार जाने के बाद जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है. जयकुमार सिंह ने कहा कि लोगों के सुखों दुखों में शामिल होने के लिए आज में क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं.