रोहतास में बाइक रैली रवाना रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर बिहार पुलिस दिवस (Bihar Police Day in Rohtas) 2023 मनाया जा रहा है. जिसका टैगलाइन जन-जन की ओर बढ़ते कदम है. जन सहभागिता बाइक रैली के द्वारा 20 से 26 फरवरी के बीच बाइक पर सवार पुलिसकर्मी प्रत्येक गांव एवं वार्ड में पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगे. ऐसे में जिले में सोमवार को रोहतास पुलिस की तरफ से डेहरी स्थित पुलिस लाइन में जन सहभागिता बाइक रैली का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें : Rohtas News: आईपीएस विकास वैभव के समर्थन सड़क पर उतरे युवा, डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग
बाइक रैली को डीआईजी ने किया रवाना:बाइक रैली में तकरीबन 50 से ज्यादा बाइक पर सवार पुलिस के जवान जिले के प्रत्येक गांव एवं वार्ड में पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगे. इस बाइक रैली को शाहाबाद के डीआईजी नवीन चन्द्र झा व रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर ए एसपी नवजोत सिम्मी ,मुख्यालय डीएसपी राजेश कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पुलिस कि महिला बिग्रेड भी हेलमेट लगाकर बाइक पर सवार होकर इस मुहिम का हिस्सा बनी.
"पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर बिहार पुलिस दिवस 2023 मनाया जा रहा है. जिसका टैगलाइन जन-जन की ओर बढ़ते कदम है. जन सहभागिता बाइक रैली के द्वारा 20 से 26 फरवरी के बीच बाइक पर सवार पुलिसकर्मी प्रत्येक गांव एवं वार्ड में पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगे."-नवीन चंद्र झा डीआईजी शाहाबाद
पुलिस से लोगों की क्या अपेक्षाएं है:शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि लोगों से संवाद कायम कर उनकी शिकायत का निराकरण किस प्रकार से पुलिस दूर करें. पुलिस से लोगों की क्या अपेक्षाएं है. सारी बातों को जानना है. फीड बैक भी लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचित करना है ताकि त्वरित गति से आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को ससमय निष्पादित किया जा सके.