रोहतास में बीजेपी पर पप्पू यादव का हमला रोहतास:बिहार में बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई (Anand Mohan Release) मामले को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. आनंद मोहन के रिहाई मामले पर देशभर में बयानों का दौर जारी है. सभी नेता इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीजेपी के कई नेता न तो खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और न ही सपोर्ट कर रहे हैं. रोहतास में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी आनंद मोहन की रिहाई मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- Nitish On Anand Mohan : 'काहे हंगामा कर रहे हैं?' आनंद मोहन की रिहाई पर CM नीतीश ने पूछा
पप्पू यादव का बीजेपी पर हमला: शुक्रवार को रोहतास पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर बरसे. जाप प्रमुख ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई का आज बीजेपी के लोग विरोध कर रहे हैं. उन्हें याद दिलाने की जरूरत है कि जब एक साथ गलबहियां कर उनके साथ चुनाव लड़ रहे थे, तब उस वक्त यह लोग कहां थे. यह बीजेपी वाले कब क्या बोल दें कुछ पता नहीं. दअरसल जिले के दिनारा के हेलहा गांव में जन अधिकार पार्टी के नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे. उन्होंने समाजसेवी स्वर्गीय सहदेव सिंह यादव के प्रतिमा का अनावरण किया.
आनंद मोहन की रिहाई पर जाप प्रमुख की प्रतिक्रिया: प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पप्पू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस आनंद मोहन के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के लोग हाय तौबा मचाए हुए है. कभी यही बीजेपी के लोग आनंद मोहन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा करते थे. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री अनिता देवी, दिनारा के विधायक विजय कुमार मंडल, विधान पार्षद अशोक कुमार पांडे नेता मौजूद रहे.