बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में किसानों की समस्याओं को लेकर JAP ने किया प्रदर्शन, सासाराम स्टेशन पर रोकी ट्रेन - JAP Protest in Rohtas

रोहतास में किसानों की समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सासाराम स्टेशन पर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया. जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ खाद, बीज सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर

जाप ने किया प्रर्दशन
जाप ने किया प्रर्दशन

By

Published : Jan 10, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 6:05 PM IST

रोहतासःकिसानों की समस्याओं को लेकर रोहतास में जाप कार्यकताओं ने उग्र प्रदर्शन (JAP Protest in Rohtas) किया. जाप समर्थकों ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) पर चढ़कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. आरपीएफ और जीआरपी जवानों के काफी मशक्कत के बाद उन्हें रेल पटरी से हटाया गया. इसके बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी को लिए रवाना किया गया. बता दें कि किसानों की समस्या को लेकर सोमवार को जाप की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित

मिली जानकारी के अनुसार सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आते ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता इंजन पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ता एमएसपी की गारंटी दो, खाद-बीज की समुचित आपूर्ति करो, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, वार्ड सचिवों की नौकरी स्थाई करो, पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा दो सहित कई नारे बुलंद कर रहे थे.

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल साहब सिंह यादव ने कहा कि राज्य में खाद-बीज की समुचित आपूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं. सरकार इसे जल्द से जल्द हल करे. किसानों को एमएसपी की गारंटी अविलंब दिया जाय. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता है. यह मांग जल्द पूरी की जाए, साथ ही वार्ड सचिवों की नौकरी को स्थाई किया जाय. प्रदर्शन में जाप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 10, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details