रोहतासःकिसानों की समस्याओं को लेकर रोहतास में जाप कार्यकताओं ने उग्र प्रदर्शन (JAP Protest in Rohtas) किया. जाप समर्थकों ने सासाराम रेलवे स्टेशन पर डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) पर चढ़कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. आरपीएफ और जीआरपी जवानों के काफी मशक्कत के बाद उन्हें रेल पटरी से हटाया गया. इसके बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी को लिए रवाना किया गया. बता दें कि किसानों की समस्या को लेकर सोमवार को जाप की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के आते ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता इंजन पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान जाप कार्यकर्ता एमएसपी की गारंटी दो, खाद-बीज की समुचित आपूर्ति करो, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, वार्ड सचिवों की नौकरी स्थाई करो, पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा दो सहित कई नारे बुलंद कर रहे थे.