रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरोंं पर है. शनिवार को जन अधिकार पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान तमाम अलग-अलग हिस्सों से कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया.
रोहतास में JAP का सदस्यता अभियान, कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन - Jan adhikar party membership campaign
रोहतास में शनिवार को जन अधिकार पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
जाप में दूसरे दलों के नेता हो रहे शामिल
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी अभी से ही पार्टी को मजबूती देने का काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी रोहतास जिला के हर एक विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की बात कर रही है. चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के द्वारा कई छोटे-बड़े दूसरे दल के नेताओं को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है.
पार्टी को मजबूत करने की कवायद
वहीं, जातिगत समीकरण बिगाड़ने के लिए भी पप्पू यादव ने कई पदों पर ऐसे उम्मीदवारों को जिले का कमान सौंपा है, जो जातीय समीकरण बिगाड़ सकते हैं. जन अधिकार पार्टी के रोहतास जिलाध्यक्ष लाल साहब ने कहा कि पार्टी लगातार प्रत्येक प्रखंडों में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नए-नए सदस्यों को जोड़ा जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी बूथ स्तर पर अपनी अहम भूमिका निभा सके.