रोहतास: जिला मुख्यालय के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री जय कुमार सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संयमित भाषा का प्रयोग करने से ही सम्मान मिलता है.
जय कुमार सिंह ने कहा कि फिसली हुई जुबान वाले लोगों को जनता भी लोकतंत्र में पसंद नहीं करती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में गाली गलौज करना नेताओं को शोभा नहीं देता है. इस दौरान मंत्री ने अरुण कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि वो साबित करें कि बिहार सरकार के मंत्री और पदाधिकारी चोर हैं. बता दें कि पिछले दिनों सासाराम पहुंचे पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह ने बिहार के सभी पार्टी के नेताओं को चोर बता दिया था.
'कांग्रेस का अस्तित्व हो गया खत्म'