बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बढ़ते कोरोना केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ITI कॉलेज भवन बनेगा कोविड अस्पताल

रोहतास में कोरोना के बढ़ते केस से स्वास्थ्य विभाग हलकान नजर आ रहा है. ऐसे में कोविड अस्पताल बनाने की कवायद शरू की गई है.

रोहतास सदर अस्पताल
रोहतास सदर अस्पताल

By

Published : Aug 16, 2020, 2:52 PM IST

रोहतास(सासाराम): जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शहरों की अपेक्षा अब ग्रामीण इलाकों में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में जिले के स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं. संक्रमित मरीजों के लिए नए आइसोलेशन सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है.

दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम में बने नए आईटीआई कॉलेज के भवन को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा. जिले में जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में नए इलाके में आइसोलेशन वार्ड बनाने पर जिला प्रशासन विचार कर रही है. इसी को लेकर सासाराम के नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज के परिसर को भी कोविड सेंटर बनाने पर विचार चल रहा है.

कोविड अस्पताल के लिए निरीक्षण करते अधिकारी

सिविल सर्जन ने दी जानकारी
इसके मद्देनजर रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने नवनिर्मित आईटीआई कालेज के भवन का जायजा लिया. इस भवन में अस्थायी कोविड अस्पताल बनाये जाने की संभावनाओं पर विचार किया. सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ कंस्ट्रक्शन का काम शेष रह गया है. वह अगर जल्द पूरा हो जाता है, तो जल्द ही सासाराम के आईटीआई कॉलेज के भवन को कोविड अस्पताल बना दिया जाएगा.

रोहतास में कंटेनमेंट जोन
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित ने खुद बिक्रमगंज और डेहरी अनुमंडल में जाकर कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया था. साथ ही खासकर ग्रामीण इलाके में कोरोना संक्रमितों की बढ़ते संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए थे. ताकि कोविड-19 के बढ़ते केस पर नियंत्रण पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details