रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (liquor ban in bihar) होने के बाद भी शराबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बढ़ते शराब तस्करों और शराबियों के कारण पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब माफिया और शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहे हैं. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले का है. जहां सिंचाई विभाग का एक कर्मी शराब के नशे में सड़क पर गिरा हुआ पाया गया. वो भी शाहाबाद डीआईजी के रेसिडेंस एरिया के पास. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नशे में धुत सिंचाईकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढे़ं-विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डोर टू डोर सप्लाई कर रहे थे शराब, ऑर्डर पूरा करने से पहले ही
सरकारी कर्मचारी है युवक:वायरल वीडियो में दिख रहा युवक सरकारी कर्मचारी है. युवक की पहचान डेहरी के भलुआडि निवासी रवि शर्मा के रूप में हुई है. रवि सिंचाई विभाग का कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि आज रविवार होने के कारण वो कार्यालय न जाकर शराब पीने चला गया.
डीआईजी आवास के पास का है वीडियो :प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी आवास (Viral video from Shahabad DIG residence Area) के थोड़ी दूर पर स्थित सड़क के किनारे रिकार्ड किया गया है. जो बिहार में लागू शराबबंदी कानून पर बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करता है.