रोहतास: जिला के अधिकारी नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना में पलिता लगाने में लगे हैं. इसकी एक बानगी शनिवार को देखने को मिली. योजना के तहत एक गांव में जल मीनार बनाकर उसपर पानी की टंकी चढ़ाई गई. उद्घाटन के बाद टंकी में पानी भरा गया. पानी भरने के बाद मीनार 10 सेकेंड भी भरी टंकी का वजन सह नहीं सका. चंद सेकेंड में टंकी धराशायी हो गई. वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो बना लिया.
नल जल योजना में किस कदर भ्रष्टाचार हुआ, उसकी हकीकत इस टंकी ने बयां कर दी है.
सदर प्रखंड का मामला
दरअसर पूरा मामला जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर प्रखंड के मोहड्डिगंज पंचायत के वार्ड नंबर-8 का है. जहां योजना के पाइप बिछाकर घर-घर में नल लगाया गया था. लेकिन नल में पानी आने से पहले ही टंकी धराशायी होकर कई टुकड़ों में बिखर गई. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जोकि तेजी वायरल हो रहा है. हालांकि कि इस घटना में किसी के हताहत होने का खबर नहीं है.
चुनाव में छाई रही थी यह योजना
बता दें कि इससे पहले भी इस योजना में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी नल-जल योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाया रहा. विपक्ष इसमें हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेरता रहा है.