रोहतास :बिहार के रोहतास में महिला से दरिंदगी का मामला सामने (Crime In Rohtas) आया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि रात में कुछ मुंह बांधे युवक उसके घर में घुस आए. उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर प्राईवेट पार्ट में लोहे का सरिया डाल (Iron bar inserted in woman private part) दिया और फरार हो गए. घटना दिनारा इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में हैवानियत: पिटाई के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर, हाथ-पैर भी तोड़े
रात के अंधेरे में वारदात को दिया गया अंजाम :मिली जानकारी के मुताबिक, दिनारा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि रात में जब वह दवाई खा कर गहरी नींद में सो रही थी तभी उसके गांव के ही कुछ बदमाश घर में घुस गए तथा मारपीट व जोर-जबरदस्ती करने लगे. जब महिला चिल्लाई और विरोध किया तो उसके गुप्तांग पर भी वार कर जख्मी कर दिया.