रोहतास:बिहार के रोहतास के नए एसपी विनित कुमार (Rohtas SP Vineet Kumar) बनाए गए हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जबकि एसपी आशीष भारती को गया जिले का एसएसपी बनाया गया है. साथ ही शाहाबाद प्रक्षेत्र के DIG नवीन चंद्र झा (Shahabad DIG Naveen Chandra Jha) को बनाया गया है. बता दें कि गृह विभाग ने करीब 45 पुलिस अधिकारियों का तबादला करने को लेकर अधिसूचना जारी किया था.
यह भी पढ़ें:बिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP
विनीत कुमार 2017 बैच के IPS अधिकारी:बिसैप टू की कमांडेंट स्वना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है. वहीं बिसैप 2 का कमांडेंट समस्तीपुर के एसपी रहे हृदयकांत को बनाया गया है. रोहतास के नए एसपी आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जमशेदपुर के रहने वाले विनीत कुमार का पैतृक आवास बिहार के नवादा जिले में है. उनके पिता टाटा स्टील जमशेदपुर में कार्यरत हैं. उनकी मां कंचन हाउसवाइफ हैं.
डीआईजी झा संभाल चुके कई जिलों की कमान:शाहाबाद के नए डीआईजी नवीन चंद्र झा नवहट्टा सहरसा के रहने वाले हैं. 13 साल के करियर में कई जिलों की कमान संभाल चुके हैं. मोतिहारी में नवीन चंद्र झा ने नक्सलियों को लेकर विशेष अभियान चलाया था. नवीन चंद्र झा के पिता गोरखपुर विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर थे. उनकी पढ़ाई गोरखपुर उत्तर प्रदेश से हुई. 2009 में सलेक्शन के बाद से वे बिहार में ही हैं.
साल के आखिरी दिन 45 अधिकारियों का ट्रांसफर: बिहार में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों को तबादला हुआ है. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर शनिवार को 45 IPS के ट्रांसफर के आर्डर जारी किए गए हैं. गृह विभाग के आरक्षण शाखा ने अधिसूचना जारी किया है. जिसके मुताबिक पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो पटना एसएसपी के पद पर बने रहेंगे. अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं.