रोहतास:जिले के नगर थाने का मोची टोला इलाका उस वक्त दहल उठा, जब खाली पड़े कैंपस में जबरदस्त बम विस्फोट हुआ. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मामले की छानबीन कर रही है.
रोहतास में बम ब्लास्ट से दहला इलाका, जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वॉयड की टीम - bihar police
रोहतास में कचरे के ढेर में बम ब्लास्ट होने से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और एसडीओ डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल, इलाके को सीज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
बम ब्लास्ट की घटना मोची टोला स्थित मस्जिद के पीछे खाली पड़े कैंपस में हुई, जहां कचरे का ढेर लगा हुआ था. ब्लास्ट के दौरान 3 मजदूर उस जगह की साफ-सफाई कर रहे थे, जिसमें से एक मजदूर को हाथ में गंभीर चोट आई है. फिलहाल, सदर अस्पताल में घायल मजदूर का इलाज चल रहा है.
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता और एएसपी हृदयकांत पुलिस बल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वरीय अधिकारियों के आदेश पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. एएसपी हृदयकांत ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम इस मामले की हर बारीकियों पर जांच कर रही है.