रोहतासः बिहार के रोहतास (Rohtas) में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच कुख्यात सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तकरीबन 32 लाख के लूटा हुआ दूध का पाउडर, एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जलने लगी कार, आग बुझते ही लोगों ने लूट ली शराब
'पुलिस के हत्थे चढ़े ये अपराधी काफी शातिर किस्म के हैं. ये पहले किराए पर मकान लेकर अपराध की साजिश रचते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं. 22 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर यूपी नंबर वाले एक 12 चक्का ट्रक में 605 पैकेट दूध पाउडर लोड था. जिसे कील फेंक कर पंक्चर कर दिया गया था. साथ ही चालक को बंधक बनाकर सारा दूध का पाउडर लूट लिया गया था. मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विशेष टीम का गठन कर राजपुर इलाके से लूटे हुए दूध के पाउडर के साथ ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है. इस अपराध में औरंगाबाद के अपराधी भी शामिल हैं.'-आशीष भारती, एसपी, रोहतास
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन