रोहतास:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि चुनाव के समय किसी भी तरह की गड़बड़ियों को रोका जा सके. इसी सिलसिले में सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बेदा नहर के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी मोटरसाइकिल और छोटी वाहनों को रोककर सघन जांच किया गया.
रोहतास: चेकिंग के दौरान कार से एक लाख रुपये जब्त - vehicle checking campaign
सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेदा नहर के समीप पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक कार से एक लाख रुपये कैश जब्त किया.
एक लाख रुपये कैश जब्त
बता दें कि जांच के क्रम में ही पुलिस ने एक कार से एक लाख रुपये कैश जब्त किया गया. इस संबंध में नगर थाना के एसआई उदय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के समय झारखंड नंबर की एक ब्रेज़्ज़ा कार पहुंची, जिसकी जांच की गई तो एक लाख रुपये कैश के रूप में पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन के अंदर बैठे लोगों से पैसे के बारे में पूछताछ करने लगी. लेकिन वाहन मालिक ने पैसे कहां से लाए जा रहे थे इसका सही से जवाब नहीं दिया. जिस कारण पुलिस ने पैसे को अपने कब्जे में लेकर नगर थाने में जमा कर दिया.
चुनाव को लेकर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
बहरहाल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोहतास जिला के सभी जगह पर जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि चुनाव से पहले किसी भी तरह की गड़बड़ियां रोका जा सके.