बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 11 लाख बरामद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है. वाहन चेकिंग अभियान थाना चौक, मंगल बाजार, मेन रोड, धुस बाई पास, नासरीगंज दाउदनगर पुल रोड, न्यू बस स्टैंड स्थित बाई पास पर चुनाव ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ के जवान के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सीओ श्याम सुंदर रॉय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

By

Published : Oct 12, 2020, 10:27 PM IST

Rohtas
रोहतास

रोहतास(नासरीगंज):बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है. जिले के नासरीगंज पुलिस ने इलाके में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान तीन दर्जन से अधिक वाहनों को विभिन्न आवश्यक पेपर के आभाव में जब्त किया गया. फिर जुर्माना और पुनर्विर्ति न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया. पुलिस ने सभी लोगों से चालान काटकर जुर्माना की राशि वसूली की.

दर्जनों स्थानों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
यह वाहन चेकिंग अभियान थाना चौक, मंगल बाजार, मेन रोड, धुस बाई पास, नासरीगंज दाउदनगर पुल रोड, न्यू बस स्टैंड स्थित बाई पास पर चुनाव ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ के जवान के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सीओ श्याम सुंदर रॉय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

कार से हुई भारी रकम बरामद
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दाउदनगर-नासरीगंज पुल स्थित लिंक रोड से एक कार से जांच के दौरान उक्त कार से 11 लाख 46 हजार 870 रुपये जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान अपराध नियंत्रण करने का सबसे बेहतर तरीका है. यह अभियान चलता ही रहेगा. सबसे ज्यादा प्रशासन की निगाहें शराब माफियाओं और जनप्रतिनिधियों पर लगी हुई है. ताकि थाना क्षेत्र अंतर्गत कोई भी कार्य गैरकानूनी नहीं हो सके. मौके पर एसआई उपेंद्र कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार,नोखा थाना एसआई शैलेन्द्र कुमार समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details