रोहतास(सासाराम):जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में शुक्रवार को सिविल सर्जन ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने ओपीडी सहित कई विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में अचानक पहुंचे सिविल सर्जन को देखते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि चुनावी मतदान समाप्त होने के बाद अस्पताल प्रशासन अब किसी भी तरीके की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करना चाहता है. अस्पताल प्रशासन पर कई बार स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बरतने को लेकर आरोप भी लगाए गए हैं. वहीं अभी भी सदर अस्पताल सासाराम में मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
सिविल सर्जन ने लगाई फटकार
जाहिर है कि सदर अस्पताल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. लेकिन जितनी सेवाएं हैं उतनी मरीजों को मिले. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार लगातार अस्पताल कर्मचारियों पर निगरानी रखते हैं और यही कारण है कि आए दिन सिविल सर्जन सदर अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं.
औचक निरीक्षण से हड़कंप
बता दें कि औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जनरल वार्ड में पहुंचे और मरीजों से हाल-चाल भी जाना. इस दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले खाने के बारे में भी तहकीकात की. इसके अलावा मीनू की हिसाब से मरीजों को खाना मिलता है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली. बहरहाल सदर अस्पताल में सिविल सर्जन का औचक निरीक्षण के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. सिविल सर्जन लगातार अस्पताल की सेवा को बेहतर करने में जुटे हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही सामने पेश ना आएं.