बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पुलिस जवान से चोरी हुई इंसास राइफल का अबतक पता नहीं, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इंसास राइफल को ढ़ूंढ़ने के लिए पुलिस पिछले 48 घंटे से हवा में हाथ-पांव मार रही है. लेकिन, अबतक इंसास राइफल नहीं मिला है. मामले में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिस जवानों पर कार्रवाई की बात कही है.

चोरी हुए इंसास राइफल का अब तक कोई सुराग नहीं

By

Published : Oct 18, 2019, 8:14 PM IST

रोहतास: पुलिस के चोरी हुए इंसास राइफल का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. इंसास राइफल को ढ़ूंढ़ने के लिए पुलिस पिछले 48 घंटे से हवा में हाथ-पांव मार रही है. वहीं, अबतक इंसास राइफल नहीं मिले हैं. मामले में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिस जवानों पर कार्रवाई की बात कही है.

रायफल इंसास की हुई चोरी
गौरतलब है कि सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के पोस्ट-ऑफिस चौराहे पर स्थित ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सिपाही मंटू कुमार की रायफल इंसास बट चोरी हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने हर जगह खोज-बीन की, मगर कुछ हाथ नहीं आया. एसपी सत्यवीर सिंह ने चोरी हुए रायफल को ढ़ूंढ़ने के लिए एएसपी हृदय कांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दी है. टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कई जगह छापेमारी भी की लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है.

इंसास राइफल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला

'4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज'
वहीं, एएसपी हृदय कांत ने बताया कि जब तक राइफल मिल नहीं जाती, तब तक प्रयास जारी रहेगा. मामले में ड्यूटी पर तैनात लापरवाह जवान मंटू कुमार सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

हृदय कांत, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details