बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब आंगनवाड़ी केंद्रों पर ICDS की पैनी नजर, ऐप के जरिए सेविकाओं को देना होगा हर अपडेट - डेहरी स्थित पीएचसी

सदर सीडीपीओ कुमारी स्वाति की मानें तो प्रोजेक्टर के माध्यम से रविवार को ट्रेनिंग के तीसरे दिन 92 सेविका सहायिकाओं को ऐप की जानकारी दी गई. इस ऐप में प्रतिदिन सेविका को अपने केंद्र की गतिविधियों को अपलोड करना होगा.

आईसीडीएस ऐप के जरिए रखेगा नजर

By

Published : Nov 24, 2019, 7:44 PM IST

रोहतास:आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों पर अब बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आईसीडीएस) सख्त नजर आ रहा है. आईसीडीएस ने सेविका सहायिकाओं के ऊपर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर विभाग अब मोबाइल ऐप के जरिए आंगनबाड़ी सेंटर्स पर लगातार निगरानी रखेगा.

आंगनवाड़ी सेविकाओं को दी जा रही ट्रेनिंग

दरअसल, रोहतास जिले के डेहरी स्थित पीएचसी में सेविका सहायिकाओं को विभाग की तरफ से मोबाइल ऐप्लिकेशन पर संबंधित जानकारी अपलोड करना होगा. इसके लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें लाभार्थियों के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन हो पाएगा. सेविकाओं को प्रतिदिन अपने केंद्र की गतिविधियों को मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा.

(फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें:गया में दिनदहाड़े बमबारी, मौके से दो जिंदा बम बरामद

ऑनलाइन हो जाएगी सारी प्रक्रिया
सदर सीडीपीओ कुमारी स्वाति की मानें तो प्रोजेक्टर के माध्यम से रविवार को ट्रेनिंग के तीसरे दिन 92 सेविका सहायिकाओं को ऐप की जानकारी दी गई. इस ऐप में प्रतिदिन सेविका को अपने केंद्र की गतिविधियों को अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे लिखित रिकॉर्ड की प्रक्रिया समाप्त होगी. अब तमाम चीजों को मुख्यालय में प्रतिदिन देखकर समीक्षा किया जाएगा. सारी प्रक्रिया जल्द ऑनलाइन हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details