रोहतास:आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों पर अब बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आईसीडीएस) सख्त नजर आ रहा है. आईसीडीएस ने सेविका सहायिकाओं के ऊपर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर विभाग अब मोबाइल ऐप के जरिए आंगनबाड़ी सेंटर्स पर लगातार निगरानी रखेगा.
दरअसल, रोहतास जिले के डेहरी स्थित पीएचसी में सेविका सहायिकाओं को विभाग की तरफ से मोबाइल ऐप्लिकेशन पर संबंधित जानकारी अपलोड करना होगा. इसके लिए तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें लाभार्थियों के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन हो पाएगा. सेविकाओं को प्रतिदिन अपने केंद्र की गतिविधियों को मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा.