बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: Indusind बैंक के मैनेजर तीन दिनों से लापता, अनहोनी से सहमे परिजन - Rohtas

मूलतः वाराणसी के रहने वाले बैंक प्रबंधक राजन खरे पिछले 3 सालों से डिहरी में इंडसइंड बैंक की शाखा में पोस्टेड हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. मैनेजर की पत्नी ने डेहरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Feb 28, 2020, 7:23 PM IST

रोहतास: जिले में इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक पिछले 3 दिनों से लापता है. बताया जाता है कि 25 फरवरी की सुबह बैंक प्रबंधक अपने पाली रोड स्थित आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और अब तक उनका कोई सूचना नहीं मिला है. बैंक मैनेजर का पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से डरा हुआ है.

बैंक मैनेजर पिछले तीन दिन से लापता
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः वाराणसी के रहने वाले बैंक प्रबंधक राजन खरे पिछले 3 सालों से डिहरी में इंडसइंड बैंक की शाखा में पोस्टेड है. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. मैनेजर की पत्नी ने डेहरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. वहीं, लापता बैंक प्रबंधक राजन खरे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. लापता बैंक प्रबंधक की बेटियां पिता के लौटने की गुहार लगा रही हैं. वहीं, पत्नी अनहोनी की आशंका से काफी तनाव में हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'छानबीन में जुटी पुलिस'
पत्नी ममता ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. फोन भी घर छोड़ गए हैं. वहीं, मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी बूंदी मांझी जांच की बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details