रोहतास :बिहार के रोहतास में पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं कल से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. ऐसे में कोचस में आज आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी सेविका तथा सहायिकाओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिकाओं ने कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांग पूरी नहीं की तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे. साथ ही उन्होंने 'हमारी मांगे पूरी करो, अब शोषण बर्दाश्त नहीं' जैसे नारे भी लगाए.
इसे भी पढ़े- Strike In Rohtas: आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
रोहतास में भूख हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका :बता दें कि जिले में कल से ही आंगनबाड़ी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उसी के तहत आज कोचस के प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रेणु देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी की सेविका तथा सहायिकाएं भूख हड़ताल पर बैठ गई. इस दौरान रेणु देवी ने कहा कि हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.