बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई - Indecent dance program in Rohtas

जलालपुर में पटेल नवयुवक संघ की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. वहीं, इस कार्यकम में जिला प्रसासन सहित कई नेता मौजूद थे.

rohtas

By

Published : Oct 16, 2019, 11:41 AM IST

रोहतास: जिले में करगहर प्रखंड के जलालपुर में पटेल नवयुवक संघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटनकरगहर सेजेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने किया. बता दें कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के बहाने अश्लील डांस का प्रोग्राम भी हुआ. इसमें बार बलाओं ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं, बताया जाता है कि अफसरों और नेताओं ने भी रात भर जमकर इस डांस का मजा लिया.

अश्लील डांस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बताया जाता है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं का डांस खूब लोगों को परोसा जा रहा है. विधायक समेत कई नेताओं से कार्यक्रम का उद्घाटन करवाते है. करगहर के जलालपुर में पटेल नवयुवक संघ की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप के नर्तकियों ने जमकर रात भर ठुमके लगाई. वहीं, लोगों का कहना है कि इस तरह के अश्लील कार्यक्रम से समाज में गलत मैसेज जाता है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर हुआ अश्लील डांस

प्रशासन को होती है रोकने की जिम्मेदारी
वहीं, जिला प्रशासन को इस तरह के अश्लील डांस को रोकने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन, इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. कार्यक्रम में उद्घाटन के दौरान जदयू विधायक वशिष्ट सिंह और मुखिया संघ के अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित कई नेता मंच पर फिता काटते हुए मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details