रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में लड़कियों में इन दिनों कबड्डी का क्रेज काफी (Increasing Craze Of Kabaddi In Girls Of Rohtas) बढ़ गया है. अपनी धुन की पक्की यह लड़कियां लगातार अपनी मेहनत से अपने प्रतिद्वंदी का छक्के छुड़ाने का दमखम रखती हैं. हु तू तू- हू तू तू के जोरदार उद्बोधन के साथ जब मैदान में उतरती हैं तो लोगों की ताली मैदान में गुंजने लगती है.
ये भी पढ़ें-Pro Kabaddi League 2022 : Patna Pirates के धुरंधरों Bengaluru Bulls को रोमांचक मैच में हराया
बता दें कि, खेल के मैदान में प्रैक्टिस कर रही लड़कियां रोहतास जिले की हैं. जिनमें जज्बा, जुनून और आगे बढ़ने की लगन है. यह कबड्डी प्लेयर जब मैदान में जब उतरती हैं तो प्रतिद्वंदी के पसीने छूट जाते हैं. कम संसाधनों के बीच सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान में ये लोग नियमित प्रैक्टिस करती हैं. सबसे बड़ी बात है कि इन महिला कबड्डी खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. इनमें आगे बढ़ने के सपने और अरमान हैं. अपने माता-पिता, परिवार, समाज, जिला तथा राज्य का नाम रोशन करने की ललक भी है.