बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के लड़कियों में बढ़ा कबड्डी का क्रेज, खिलाड़ी बेटियां मैदान में विरोधियों को चटाती हैं धूल - Etv Bharat Bihar News Update

रोहतास में लड़कियां इन दिनों कबड्डी में कमाल कर रही हैं. लगातार अपनी मेहनत से महिला कबड्डी खिलाड़ी (Female kabaddi players In Rohtas) आगे बढ़ रही हैं. साराराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में ये लोग नियमित रूप से प्रैक्टिस करती हैं. देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहती हैं. पढ़िए पूरी खबर...

लड़कियों में कबड्डी का बढ़ा क्रेज
लड़कियों में कबड्डी का बढ़ा क्रेज

By

Published : Feb 17, 2022, 2:59 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में लड़कियों में इन दिनों कबड्डी का क्रेज काफी (Increasing Craze Of Kabaddi In Girls Of Rohtas) बढ़ गया है. अपनी धुन की पक्की यह लड़कियां लगातार अपनी मेहनत से अपने प्रतिद्वंदी का छक्के छुड़ाने का दमखम रखती हैं. हु तू तू- हू तू तू के जोरदार उद्बोधन के साथ जब मैदान में उतरती हैं तो लोगों की ताली मैदान में गुंजने लगती है.

ये भी पढ़ें-Pro Kabaddi League 2022 : Patna Pirates के धुरंधरों Bengaluru Bulls को रोमांचक मैच में हराया

बता दें कि, खेल के मैदान में प्रैक्टिस कर रही लड़कियां रोहतास जिले की हैं. जिनमें जज्बा, जुनून और आगे बढ़ने की लगन है. यह कबड्डी प्लेयर जब मैदान में जब उतरती हैं तो प्रतिद्वंदी के पसीने छूट जाते हैं. कम संसाधनों के बीच सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान में ये लोग नियमित प्रैक्टिस करती हैं. सबसे बड़ी बात है कि इन महिला कबड्डी खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. इनमें आगे बढ़ने के सपने और अरमान हैं. अपने माता-पिता, परिवार, समाज, जिला तथा राज्य का नाम रोशन करने की ललक भी है.

वहीं, इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विनय कृष्ण कहते हैं कि, यह लड़कियां कहीं से भी लड़कों से पीछे नहीं है. जबकि कई मौकों पर लड़कों से भी अधिक प्रतिभावान है. क्योंकि इनमें अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ने का जुनून है. मैदान में अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने में माहिर हैं, अगर इन्हें बेहतर संरक्षण तथा स्पॉन्सर मिले तो सासाराम की ये लड़कियां हम सब का नाम रोशन कर सकती हैं. बहरहाल यह बेटियां अपने जज्बे से प्रतिद्वंद्वियों का काम तमाम करना जानती हैं. इनमें जज्बा, जोश और आगे बढ़ने का जुनून है. आने वाले समय में रोहतास की ये बेटियां हम सबका सिर गर्व से ऊंचा करेंगी.

ये भी पढ़ें-Pro Kabaddi League 2022 : Patna Pirates ने Telugu Titans को दी पटखनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details