रोहतास: जिले के डेहरी इलाके के सुआरा गांव में खेतों में रखे धान के बोझे आग लगने से देखते ही देखते खाक हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि आग खलिहान में ही लगे बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. खलिहान में लगे आग को देखकर ग्रामीण खुद बाल्टी और ड्रम से आग बुझाते देखे गए. ग्रामीणों के खुद के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
रोहतास: खलिहान में रखी धान की फसल जलकर हुई खाक
रोहतास जिले में खलिहान में रखे धान के बोझों में भीषण आग लग गई. भीषण आग लगने से दर्जनों किसानों के खलिहान में रखे धान के बोझे जलकर खाक हो गए.
समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड
ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों को कई बार फोन से सूचना दी गई. लेकिन समय से दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची. अगर समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. किसान धर्मेंद्र यादव के मुताबिक दर्जनों किसानों के धान के बोझे जलकर खाक हो गए. करीब दो से ढाई लाख के नुकसान का अनुमान है.
आग लगने की सूचना पाकर डेहरी बीडीओ अरुण कुमार, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी और स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाला. अंचलाधिकारी ने बताया कि किसानों को समुचित मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.