रोहतास: जिले में मूसलाधार बारिश होने से शहर के जल आपूर्ती पंप बंद पड़े हुए हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार जिले में भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने सासाराम पहुंचे. तभी ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री जी से लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया. जिसके बाद मंत्री महोदय ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया.
कई दिनों से बंद था पंप हाउस
विगत कई दिनों से हुए मूसलाधार बारिश के कारण शहर के पंप हाउस में पानी भर चुके थे. बारिश रुकने के बाद भी पंप हाउस से पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री जी से इस मामले में सवाल किया. जिसके बाद माननीय की नींद टूटी और बंद पड़े पंप हाउस का दौरा कर जल्द चालू करने का निर्देश दिया.
5 दिनों से पानी को तरस रहे थे शहरवासी
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिले के प्रभारी मंत्री से सवाल पूछा कि आपके जिले के दौरे पर आने पर लाखों रुपए खर्च होते हैं फिर भी लोगों को कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. कई दिनों तक पंप हाउस में पानी जमा है, जिस कारण लोगों को पिछले 5 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इस सवाल के बाद मंत्री जी फौरन सकते में आ गए और तुरंत इस मामले पर सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता से बात कर पीएचईडी विभाग का दौरा कर अधिकारियों से सवाल जवाब कर पंप हाउस को अविलंब चालू कराने का आदेश दिया.
4 दिनों से हो रही थी बारिश
गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. बारिश का पानी कई जगहों पर जम चुका था. जिस वजह से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बारिश का सबसे अधिक असर स्वास्थ्य सेवाओं और पेयजल सुविधाओं पर हुआ हैं. बता दें कि शहर में जलजमाव की समस्या काफी पुरानी है. शहर में हर साल जलजमाव के कारण आम लोगों की मुसीबतें बढ़ जाती हैं. इस मामले पर शहरवासी हर साल जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक गुहार लगाते थे. बावजूद इसके इन समस्याओं का अबतक निदान नहीं हो पाया था.