बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पुलिस ने अवैध रूप से 50 लाख रुपये के डंप किए गए बालू को किया जब्त

रोहतास की सोन नदी के किनारे से अवैध रुप से डंप बालू जब्त किये गये. जब्त बत्तीस हजार सीएफटी बालू की कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जा रहा है. छापेमारी में 50 से 60 पुलिसकर्मी के साथ तीन थानों की पुलिस शामिल थी.

रोहतास की सोन नदी के किनारे से अवैध रुप से डंप बालू जब्त

By

Published : Aug 1, 2019, 1:59 PM IST

रोहतास: जिले में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. गुरुवार को पुलिस ने डालमियानगर इलाके के हुरका स्थित सोन नदी के किनारे से बालू माफिया के अवैध तरीके से डंप किये गए बालू को जब्त किया. जब्त बत्तीस हजार सीएफटी बालू की कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जा रही है.

50 लाख के अवैध बालू किए गए डंप
जिला प्रशासन को खबर मिली कि इस इलाके में पचास लाख के बालू डंपिंग कर रखे गए हैं. उनकी टीम जब पूरी तैयारी के साथ छापेमारी के लिए पहुंची तो अधिकारियों की तैयारी देख अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए. छापेमारी के समय डेहरी एसडीम लाल ज्योति नाथ शाहदेव, एसडीपीओ संजय कुमार,एसपी अभियान दुर्गेश कुमार व खनन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. वहीं इस कार्रवाई में 50 से 60 पुलिसकर्मी के साथ तीन थानों की पुलिस भी शामिल थी.

सोन नदी के किनारे से अवैध रुप से डंप बालू जब्त

कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों की कमर टूटी
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों की कमर टूट गई है. तीन दिन पूर्व भी अवैध रूप से एकत्र किए गए बालू को लेकर छापेमारी हुई थी. एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन मुस्तैद है. सरकारी राजस्व की चोरी को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details