बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में अवैध बालू और कोयला के खिलाफ पुलिस का छापा, 2 धंधेबाज सहित 4100 CFT बालू जब्त - ईटीवी बिहार न्यूज

रोहतास में पुलिस ने अवैध बालू जब्त (Illegal Sand Seized In Rohtas) किया है. पुलिस ने अवैध बालू के धंधे में संलिप्त दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं डंप किये गए 4100 सीएफटी अवैध बालू को भी जब्त किया है. गंगौली गांव में अवैध कोयला के धन्धे की सूचना को लेकर एक रणनीति के तहत विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व एसपी ने किया.

रोहतास के एसपी आशीष भारती
रोहतास के एसपी आशीष भारती

By

Published : Sep 9, 2022, 10:40 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में अवैध बालू के भंडारण (Illegal Sand Storage In Rohtas) और खनन माफियाओं के खिलाफ रोहतास पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में डेहरी इलाके के कोल डिपो में रोहतास के एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में हुई अवैध बालू व अवैध कोयला भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रावई के दौरान पुलिस ने अवैध बालू के धंधे में संलिप्त दो माफियाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं डंप किये गए 4100 सीएफटी अवैध बालू को भी जब्त किया है. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने आज मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि NH 2 से सटे कोयला डीपो व गंगौली इलाके में डेहरी अनुमण्डल के सभी थानाध्यक्षों के साथ 200 पुलिसकर्मियों को विशेष छापेमारी अभियान में लागया गया था.

ये भी पढ़ें-रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

रोहतास में अवैध बालू जब्त :इस दौरान बालू के दो धन्धेबाज दीपू सिंग भेड़िया तथा मुन्ना कुमार गंगौली को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 41सौ सीएफटी स्टॉक किए गए अवैध बालू को भी जब्त किया गया है. डेहरी थाने व मुफ्फसिल डिहरी थाने क्षेत्र के कोल डिपो का एरिया जो जीटी रोड से सटे हैं. यहां पिछले कई दिनों से अवैध बालू के डंपिंग कारोबार की लगातार शिकायत मिल रही थी, साथ ही गंगौली गांव में अवैध कोयला के धन्धे की सूचना को लेकर एक रणनीति के विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.

'विशेष छापेमारी अभियान का नेतृत्व मैं खुद कर रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस बल के साथ कार्रवाई कर विभिन्न स्थानों से डम्प किये गए अवैध बालू को जब्त किया गया है. साथ ही दो धन्धेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. किसी भी कीमत पर इलाके में कोयला या बालू के अवैध धन्धे को पनपने नहीं दिया जाएगा. अवैध बालू व कोयला पोडा के धंधे में लिप्त लोगो को चिन्हित कर जेल भेजा जा रहा है. लगातार कई ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा.'- आशीष भारती, एसपी रोहतास

ABOUT THE AUTHOR

...view details