रोहतास: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के निर्देशों के बावजूद रोहतास की सोन नदी से बालू का लगातार अवैध खनन जारी है. लिहाजा एक तरफ सोन नदी के प्राकृतिक प्रारूप को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकारी राजस्व की लूट मची है. इतना है नहीं रोहतास-औरंगाबाद को जोड़ने वाले सोन ब्रिज से होकर औरंगाबाद की तरफ से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर बालू रोहतास में लाकर डंप किए जा रहे हैं.
दरसल नियमों को ताक पर रखकर बिना चालान के बालू बिहार के अन्य जिलों और दूसरे प्रांतों में भेजे जा रहे हैं. डेहरी इलाके के मनौरा, सुअरा, कोल डिपो, पहलेजा सहित विभिन्न इलाकों में खुलेआम बालू के अवैध भंडारण किए जा रहे हैं. वही लगातार प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद यह धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है.