बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: SDO ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर किए जब्त, माफियाओं में हड़कंप

इंद्रपुरी इलाके में बालू घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर किए जब्त हैं. मामले में एक भी गिफ्तारी नहीं हुई है. छापेमारी के बाद से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

Rohtas
Rohtas

By

Published : Mar 4, 2020, 8:46 AM IST

रोहतासः जिले में बालू के अवैध कारोबार का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार मिल रही शिकायत पर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में मंगलवार को बालू घाट पर छापेमारी की गई. इंद्रपुरी इलाके में हुई इस कार्रवाई में अवैध बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जबकि सभी माफिया और ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहे.

माफियाओं में हड़कंप
बताया जा रहा है कि घाट पर छापेमारी की भनक लगते ही बालू माफिया, ट्रैक्टर ड्राइवर और वहां काम करने वाले मजदूर मौके से फरार हो गए. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

पेश है रिपोर्ट

अधिकारियों को दिए निर्देश
डेहरी एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कहा कि सभी जब्त ट्रैक्टर पर अवैध बालू ढोने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी. डेम के अधिकारियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि बालू के अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाएं. उन्होंने कहा कि मौके से बालू लदे 6 ट्रैक्टर जब्त किए गए. मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details