रोहतासःजिला मुख्यालय के बंजारी में बना ईएसआईसी का क्वार्टर इन दिनों बदहाल अवस्था में है. वहीं इन क्वार्टरों पर लोगों ने अवैध कब्ज जमा रखा है. बता दें कि सीमेंट फैक्ट्री के नाम से मशहूर बंजारी गांव में जिले का ईएसआईसी अस्पताल बनाया गया है. जहां सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान कराई जाती हैं.
ईएसआईसी के कर्मचारियों के रहने के लिए अस्पताल परिसर में करोड़ो रुपये की लागत से क्वार्टर बनवाए गए थे. ताकि कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण क्वार्टर जर्जर हो चला है. जर्जर हो रहे इन क्वार्टरों में आस-पास के लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. यहां बिजली और पानी की मुफ्त सुविधा है. जिसके बिल का भुगतान सरकार करती है.
'कई सालों से रह रहे हैं लोग'
क्वार्टर में रह रहे महेश पासवान ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस क्वार्टर में मुफ्त में रह रहे हैं. वहीं, क्वार्टर में रहने वाले शिवपूजन पासवान ने बताया कि वह मजदूर हैं और पिछले कई सालों से इस क्वार्टर में रह रहे हैं. जब उनसे सवाल किया गया कि आखिर वह किसके परमिशन पर क्वार्टर में रह रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वह अस्पताल कर्मचारी के परमिशन से इस क्वार्टर में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.
'जल्द होगी कार्रवाई'
ईएसआईसी अस्पताल प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि क्वार्टर में लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. इसलिए हम लोगों ने बिजली की सप्लाई भी काट दी है. उसके बावजूद ये लोग बिजली कर्मचारी की मिलीभगत से क्वार्टर में बिजली जला रहे हैं. लिहाजा इसकी शिकायत हम लोगों ने ऊपर के अधिकारियों से की है, जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.