रोहतास: जिले के डिहरी में स्थित डिफेंस की जमीन पड़ाव मैदान में पिछले कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. इसको लेकर सोमवार को डिफेंस के अधिकारियों की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. इस दोरान डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी संजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
रोहतास: डिफेंस की जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण - रोहतास में डिफेंस की जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
एसडीएम ने बताया कि डिफेंस की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा कर रखा है उसे हर हाल में मुक्त कराया जाएगा, ताकि पुरानी जमीन का सदुपयोग किया जा सके.
पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में चलाया गया अभियान
वहीं, इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में पड़ाव मैदान के एक हिस्से से अभियान की शुरुआत की गई. 4 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में पूरे पड़ाव मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराना है. डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि दानापुर कैंट की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए रोहतास डीएम को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए थे. आज उसी निर्देश के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है.
पड़ाव मैदान की करेंगे घेराबंदी- एसडीएम
एसडीएम ने बताया कि डिफेंस की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा कर रखा है, उसे हर हाल में मुक्त कराया जाएगा, ताकि पुरानी जमीन का सदुपयोग किया जा सके. एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमणकारी दोबारा पड़ाव मैदान में कब्जा न कर सकें, इसके लिए पड़ाव मैदान की घेराबंदी भी की जाएगी.