रोहतास: जिले के डेहरी ऑन सोन में नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत डेहरी शहर के मुख्य बाजार से लेकर अम्बेडकर चौक तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप - अतिक्रमण को हटाया गया
डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिसमें कई दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से सड़कों पर अतिक्रमण किया गया था.
दरअसल, डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. जिसमें कई दुकानदारों द्वारा अनावश्यक रूप से सड़क को अतिक्रमण किया गया था. इस अभियान के तहत जेसीबी मशीन लगाकर कई अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया.
गौरतलब है कि डेहरी बाजार अतिक्रमणकारियों के कारण सिमट गया है. जिस कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. इसे लेकर लगातार शहर के लोगों ने बीते दिनों आंदोलन किया था. जिस पर प्रशासन सक्रिय हुआ और कार्रवाई भी की गई फिर भी समस्या जस की तस बनी रही. शहर के लोगों के द्वारा प्रशासन को दुबारा आंदोलन का अल्टीमेटम देने के बाद हरकत में आये नगर परिषद ने आज फिर से अतिक्रमण अभियान चलाया.