बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Raid In Rohtas: मैरिज हॉल पर IB और IT की संयुक्त छापेमारी से व्यापारियों में मचा हड़कंप - etv bharat news

बिहार के रोहतास में आईबी और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने आज डेहरी ऑन सोन शहर के न्यू डिलियां स्थित प्रतिष्ठित सूर्या वेंकट हॉल पर संयुक्त रूप से रेड (IB And IT Jointly Raid Surya Venkat Hall In Rohtas) मारा. इस छापेमारी की खबर जैसे ही व्यापारियों को लगी उनमें हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

सूर्या वेंकट हॉल पर रेड
सूर्या वेंकट हॉल पर रेड

By

Published : Jan 21, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 11:08 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास मेंआईबी और वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सूर्या वेंकट हॉल पर छापेमारी(Raid In Rohtas) की है. टीम ने धावा बोलते हुए सूर्या बैंकट हॉल में मौजूद तमाम रजिस्टर और कागजातों को सीज कर उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस और प्रशासन की गाड़ियों को देख आसपास के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. क्योंकि इसी कैंपस के आसपास बड़े-बड़े कई प्रतिष्ठान मौजूद हैं. जहां ग्राहकों की आवाजाही थी.

ये भी पढ़ें-बिहार के घूसखोर साल 2022 को कभी नहीं रखना चाहेंगे याद, संपति और पद दोनों गए

रोहतास के सूर्या वेंकट हॉल पर रेड :मिली जानकारी के अनुसारकश्यप टाइल्स एवं उसके बगल में मौजूद एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बड़ा शोरूम मौजूद है. जहां एक साथ छापेमारी दल की गाड़ियां रुकी थी. बताया जाता है कि मौके पर अधिकारियों ने बिना बताए धड़धड़ाते हुए मैरिज हॉल में प्रवेश किया और मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों का पहरा बैठा दिया. अन्वेषण ब्यूरो मगध प्रमंडल गया, वाणिज्य कर विभाग, राज्य कर, संयुक्त आयुक्त सासाराम, अंचल गाड़ी से उतरे और उनके साथ अन्य अधिकारियों ने सूर्या बैंकट हॉल के मालिक से विभिन्न तरह की फाइलों और कागजातों को डिमांड कर मंगवाया और उसकी पड़ताल शुरू कर दी.

IT रेड से व्यापारियों में मचा हड़कंप :बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन कैंसल किया गया है. सहायक आयुक्त सासाराम अंचल अविनाश सिंह ने कहा कि- 'विगत दिन पटना सहित विभिन्न स्थानों पर करीब एक दर्जन मैरिज हॉल और अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई थी. उसी के अगली कड़ी में वाणिज्य कर विभाग की यह जांच-पड़ताल है. कागजातों के संपूर्ण अध्ययन के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अनियमितता बरती गई है या नहीं.'

अधिकारी कर रहे हैं कागजों की जांच :अधिकारियों की टीम में मोहम्मद अकरम गया सहायक आयुक्त, उदय कुमार सहायक आयुक्त सासाराम, मनोज कुमार सहायक आयुक्त, अविनाश सिंह सहायक आयुक्त सासाराम अंचल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. मौके पर पुलिस बल तैनात की गई है. गौरतलब है कि कल ही यानी 20 जनवरी कोबिहार के दरभंगा में निगरानी विभाग की छापेमारी (Raid In Darbhanga) का मामला सामने आया था.

आय से अधिक संपत्ति को लेकर हुई कार्रवाई :आय से अधिक संपत्ति को लेकर विभाग ने यह कार्रवाई की थी. इस छापेमारी में ग्रामीण विभाग के उच्च वर्गीय कर्मचारी के घर से 25 लाख रुपए नकद और ज्वेलरी बरामद किया गया था. अभी विभाग की ओर से लगातार मामले की जांच की जा रही है. इससे उम्मीद है कि और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं. 25 लाख के नगद के साथ बरामद ज्वेलरी की कीमत लाखो में आंकी गई थी.

Last Updated : Jan 21, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details