रोहतास:जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लगे सभी चिकित्सा कर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. कोरोना संक्रमित या संदिग्ध रोगियों के इजाल में जुटे चिकित्सीय कर्मी, संविदा कर्मी एवं आशा कार्यकर्ताओं को संक्रमण से बचाव के लिए हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन टैबलेट दिया जा रहा है. जिले में कुल 3741 कर्मी हैं, जिन्हें इस दवा का लाभ मिलेगा.
रोहतासः कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे कर्मियों को दी जा रही संक्रमण रोधी दवा - distribution of Hydroxychloroquine
कोरोना संक्रमित या संदिग्ध रोगियों के इजाल में जुटे कर्मियों को यह दवा दी जा रही है. इसमें 847 स्थाई कर्मियों, 385 संविदा कर्मियों और 2509 आशा कार्यकर्ता शामिल हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि 847 स्थाई कर्मियों, 385 संविदा कर्मियों और 2509 आशा कार्यकर्ताओं को हाइड्रोक्सिक्लोरक्वीन 200 एमजी की दवा उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही इसे लेने के तरीके भी बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी को 10-10 टैबलेट दिया जा रहा है.
आइसीएमआर का निर्देश
आइसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार वैसे कर्मी जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं, लेकिन को किसी ना रूप में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आते है. उन्हें इस दवा का सेवन करना है. सप्ताह में एक दवा लेने को बताया गया है. इसे तीन से सात सप्ताह तक ली जाती है.