रोहतासःबिहार के रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में एक पति पत्नी की मौत (Husband Wife Died In Road Accident) हो गई. घटना दरिगांव थाना क्षेत्र (Darigaon Police Station) की है. हादसे के बाद सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढे़ं-Road Accident In Bagaha: वीटीआर में पेड़ से टकराकर जंगल में घुस गई कार, एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी
बताया जाता है कि दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक दुर्घटना में एक दंपति की मौत हो गई. दंपति औरंगाबाद जिला के दाउदनगर के निवासी थे. जो गुरुवार की सुबह दवा लेने बाइक से वाराणसी जा रहे थे. इसी बीच कोटा के पास एक अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति का नाम बैजू प्रसाद और उनकी पत्नी का मीना देवी बताया गया है.