रोहतासःइन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women)की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले का है. जहां एक महिला दहेज (Dowry) के लिए प्रताड़ना की शिकार हुई है. पीड़ित ने महिला थाने में आवेदन देकर पति सहित दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःपति से अनबन होने पर घर छोड़कर जा रही महिला के साथ गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित सुनीता देवी ने बताया कि उसकी शादी छः साल पहले सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कंचन पुर निवासी मुन्ना के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता है. साथ ही दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता है. इतना ही नहीं उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया.