रोहतास:बिहार के रोहतास में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या (Husband Shot and Killed his Wife in Rohtas) कर दी. करगहर थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव में एक सनकी पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी ही पत्नी सोना देवी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद घर के लोग और पड़ोसियों ने आरोपी पति ज्योति प्रकाश चौधरी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आठ माह पूर्व हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम के चितौली के रहने वाले कामता चौधरी की बेटी सोना देवी की वर्ष 2019 में करगहर के रामपुर नरेश के जवाहर चौधरी के पुत्र ज्योति प्रकाश चौधरी के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दंपति को एक पुत्र भी हुआ था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद चल रहा था. परिजनों ने बताया कि उसी विवाद में ज्योति प्रकाश ने देसी कट्टा से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.