रोहतास:जिला के नोखा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय गुड़िया देवी के रुप में हुई है. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति बिंदा चौधरी मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पहले किया प्रेम विवाह, फिर रिश्ते में आई खटास तो पत्नी को उतारा मौत के घाट - रोहतास
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी. पति कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. इसी तनाव में आकर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक बिंदा चौधरी और गुड़िया का 10 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन पिछले दो साल से इन दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ गई. दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपना आपा खो दिया और पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगने से गुड़िया देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जब तक परिवार के अन्य लोग और आसपास के ग्रामीण कुछ समझते उससे पहले ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. जहां, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं, मृतक गुड़िया के मायके को भी सूचना भेज दी गई. एएसपी हृदयकांत ने बताया कि दंपती के बीच पिछले दिनों से तनाव चल रहा था. इसी तनाव में आकर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.