बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Woman Murder In Rohtas: महिला की गला दबाकर हत्या, परिजनों का आरोप- भाभी के इश्क में पत्नी को मार डाला - रोहतास में पत्नी की गला दबाकर हत्या

रोहतास में एक 25 साल की विवाहिता की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतका के परिजन ने उसके पति पर ही लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

्

By

Published : Feb 1, 2023, 10:16 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक विवाहिता कीहत्या का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक महिला के पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण अवैध सम्बंध बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःRohtas Crime News: अर्धनग्न अवस्था में सोन नहर से मिला युवती का शव, दुष्कर्म की आशंका

पति पर गला दबाकर हत्या का आरोपःमिली जानकारी के मुताबिक नोखा के बघैला ओपी क्षेत्र के बिशनपुर गांव में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृत महिला बेबी कुमारी के मायके वालों ने उसके पति अंकित तांतो पर ही गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना देने के बाद बघैला सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया.

महिला का पति फरारःघटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले ही बेबी कुमारी की शादी हुई थी और उसका एक पुत्र भी है. मृतक के मायके के लोगों का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में उसके पति ने ही बेबी की हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद महिला का पति फरार है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

"बिशनपुर गांव का रहने वाला अंकित का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. वह अपने बड़े भाई की पत्नी के कारण अक्सर उसे प्रताड़ित करता था. गांव में दोनों के सम्बंध की चर्चा भी है. अंकित ने ही पत्नी की गला दबाकर कर हत्या कर दी है"-रमाकांत तांतो, मृतक के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details