बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासगढ़ किले पर पहली बार बनाई जाएगी मानव श्रृंखला, DM ने की जुड़ने की अपील - human chain will be built at Rohtasgarh Fort

जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि जल संचय और जल स्रोतों के संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल उगाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है. रोहतास गढ़ के पहाड़ी इलाकों में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए हैं.

rohtas
मानव श्रृंखला का आयोजन

By

Published : Jan 17, 2020, 8:24 AM IST

रोहतास: प्रदेश में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर रोहतास जिले में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित अपनी पूरी टीम के साथ जिले के हर ब्लॉक का दौरा कर रहे हैं. साथ ही मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों से भाग लेने की अपील कर रहे हैं. वहीं, अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं.

'बढ़-चढ़कर लोग ले हिस्सा'
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि जिले में पहली बार रोहतासगढ़ किले पर भी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके लिए लगभग पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन ने मानव जाति सहित सभी जीव जंतुओं के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया है. इसे लड़ने और अपनी भावी पीढ़ी को स्वस्थ्य समाज देने के लिए सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि जल संचय और जल स्रोतों के संरक्षण मौसम के अनुकूल फसल उगाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सरकार आपके साथ खड़ी है. रोहतासगढ़ के पहाड़ी इलाकों में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश भी जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details