रोहतास:जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बनाए गए मानव श्रृंखला में जिलेवासियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. जिले में करीब 500 किमी तक लोग मानव श्रृंखला बनाने के लिए लाइन में लगे रहे. मानव श्रृंखला की शुरुआत डीएम पंकज दीक्षित और रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर किया. साथ ही बच्चों ने रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया.
रोहतास: मानव श्रृंखला में बच्चों ने रंगोली के जरिए लोगों को किया जागरूक
मानव श्रृंखला को कामयाब बनाने के लिए प्रशासन पिछले कई महीनों से लगातार मेहनत कर रहा था. मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोग सुबह से ही सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर इकट्ठा होने लगे थे. लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया.
बता दें कि मानव श्रृंखला को कामयाब बनाने के लिए प्रशासन पिछले कई महीनों से लगातार मेहनत कर रहा था. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए लोग सुबह से ही सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर इकट्ठा होने लगे थे. लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. वहीं, स्कूली बच्चों ने भी इस मानव श्रृंखला में काफी उत्साहित होकर भाग लिया. इस मानव श्रृंखला में शराबबंदी को लेकर कई तरह की रंगोलियां बनाई गई.
जदयू के कई नेताओं ने लिए मानव श्रृंखला में लिया हिस्सा
इस मानव श्रृंखला में जदयू के पूर्व विधायक से लेकर पार्टी के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं, इससे विपक्षी पार्टियों ने दूरी बनाई रखी. विपक्ष के तरफ से लगातार सीएम नीतीश कुमार पर इस कार्यक्रम को लेकर आरोप लगाया जा रहा था.