रोहतास: जिले के दवाथ प्रखंड के सभी बैंकों में मंगलवार को सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कोरोना को लेकर गरीबों व जरूरतमंदों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भेजी गई राशि निकालने के लिए आए लोगों कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक उड़ाया गया.
रोहतास: बैंकों के बाहर जमा हो रही सैकड़ों की भीड़, प्रशासन नहीं कर रहा कोई पहल - crowd
दावथ प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण ग्रामीण बैंक तथा एसबीआई सीएसपी, इलाहाबाद बैंक सीएसपी के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सामजिक दूरी का लोग खुलेआम माजक उड़ा रहे है.
दावथ प्रखंड के पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण ग्रामीण बैंक तथा एसबीआई सीएसपी, इलाहाबाद बैंक सीएसपी के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सामजिक दूरी का लोग खुलेआम माजक उड़ा रहे है. वही प्रशासन भी विफल और मूकदर्शक बनी नजर आई. इकट्ठा भीड़ में कई लोगों ने मास्क भी नही लगाए और एक दूसरे से सटकर खड़े नजर आए. ऐसे में सरकार द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे सारे प्रयास पर पानी फिरता दिखा.
घातक साबित हो सकती है लापरवाही
वहीं बैंकों के बाहर लोगों को सही तरीके से कतारबद्ध करने की कोई पहल नहीं की जा रही है. गार्ड के द्वारा सैकड़ों लोगों कि इस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिशें नाकाम रहीं. बात दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी कर शारीरिक दूरी के मानक का सही से अनुपालन करने को कहा है. बैंकों के बाहर एक निश्चित दूरी पर गोला बनाकर लोगों को कतार में खड़े होने का निर्देश दिया है. वहीं जिले के कई प्रखंडों के बैंको के बाहर इकट्ठा हो रही भीड़ इन नियमों का मजाक उड़ा रही है. देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह लापरवाही घातक साबित हो सकती है.