रोहतास में होटल कारोबारी से मारपीट रोहतास:बिहार के रोहतास में होटल दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र में एक फुटपाथ पर होटल दुकानदार को बेखौफ बदमाशों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने कहा कि वो 'सिगरेट नहीं बेचता है'. इस जवाब को सुनते ही बदमाशों ने संचालक को बुरी तरह से पीट दिया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया. घटना दरिगांव इलाके के महरनिया की है.
यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Gaya: गया में सुबह में गयी थी 3 जान, शाम ढलते-ढलते 3 और मौत
होटल संचालक का सिर फोड़ा: दरअसल, फुटपाथ पर होटल चलाने वाले एक दुकान में कुछ युवक आए और खाना खाकर दुकानदार से सिगरेट मांगा. जब दुकानदार ने बताया कि हमलोग सिगरेट नहीं बेचते हैं, तभी वे सारे लोग गुस्से में आकर दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. जिससे वह काफी चोटिल हो गया. उसके सिर फट गया और सिर से खून बहने लगा. स्थानीय दुकानदारों ने उस जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस:जख्मी संतोष की पुत्री ने बताया कि दुकान पर हुए मारपीट मामले में पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इधर, घायल दुकानदार की बेटी प्रीति ने बताया कि हमारा परिवार गरीब है. हमारे पापा यहां फुटपाथ पर होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं.
"कुछ ग्राहक होटल में आकर खाना खाकर सिगरेट मांगा. जब हमारे पापा ने कहा कि हमलोग सिगरेट नहीं बेचते हैं. तब ग्राहक नाराज हो गए और मेरे पापा के साथ मारपीट किया तभी सिर फट गया".- प्रीति (घायल की पुत्री)
ये भी पढ़ेंःMuzaffarpur News: शराबबंदी बेअसर, 187 कार्टन शराब के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार