बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, महिला को पीटा

रोहतास में भीषण डकैती की (Crime In Rohtas) घटना घटी है. हथियारंद डकैतों ने एक किसान परिवार को बंधक बनाकर लाखों गहने और कीमती सामान लूटकर ले गये. परिजनों के साथ मारपीट भी की गयी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Crime In Rohtas
Crime In Rohtas

By

Published : May 4, 2022, 9:08 AM IST

रोहतास: पुलिस के लाख सक्रियता के बावजूद बिहार में आपराधिक वारदातें (Criminal Incidents in Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के इंद्रपुरी इलाके का है. बीती रात हथियारबंद अपराधियोंने एक किसान परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की और करीब सात लाख रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूटकर (Horrific Robbery in Rohtas) ले गये. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. वह मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In Nalanda: बेखौफ बदमाशों ने हथियार की नोंक पर की लूटपाट, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

परिजनों को एक घर में किया बंद: बताया जाता है कि चकन्हा निवासी बाबू नंद सिंह के घर रात में आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए और पिस्टल सटाकर घर में नीचे चलने को कहा. जब वह नीचे आए तो अपराधियों ने पूछा कि तुम्हारे घर में बंदूक रखा है. यह कहकर सभी अपराधी कमरों रखे बक्सों, अटैची, गोदरेज को खोलकर देखने लगे. परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में हथियार की बंद कर दिया गया.

लोगों में दहशत:विरोध करने पर परिवार की एक बेटी की पिटाई भी की. देखते ही देखते अपराधियों से बक्से में रखे जेवर व अन्य कीमती सामान निकाल लिये और लेकर चंपत हो गये. परिजनों की मानें तो बेटी-बहू को शादी में मिले सोने और चांदी के आभूषण डकैत ले गए. डकैती की इस घटना से पीड़ित के परिजन समेत आसपास के लोग भी दहशत में हैं. इस मामले पर इंद्रपुरी थाने के थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: घर में घुस हथियार के बल पर लोगों को बनाया बंधक, लाखों के जेवरात और कैश की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details