रोहतास: पुलिस के लाख सक्रियता के बावजूद बिहार में आपराधिक वारदातें (Criminal Incidents in Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के इंद्रपुरी इलाके का है. बीती रात हथियारबंद अपराधियोंने एक किसान परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की और करीब सात लाख रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान लूटकर (Horrific Robbery in Rohtas) ले गये. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. वह मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In Nalanda: बेखौफ बदमाशों ने हथियार की नोंक पर की लूटपाट, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
परिजनों को एक घर में किया बंद: बताया जाता है कि चकन्हा निवासी बाबू नंद सिंह के घर रात में आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए और पिस्टल सटाकर घर में नीचे चलने को कहा. जब वह नीचे आए तो अपराधियों ने पूछा कि तुम्हारे घर में बंदूक रखा है. यह कहकर सभी अपराधी कमरों रखे बक्सों, अटैची, गोदरेज को खोलकर देखने लगे. परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में हथियार की बंद कर दिया गया.