रोहतास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) अपने एकदिवसीय बिहार दौरे के दौरान आद रोहतास पहुंचेंगे. गृह मंत्री के साथ ही ही राज्यपाल फागू चौहान सहित कई हस्तियां गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (GNSU convocation ceremony in Rohtas) में शिरकत करेंगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 800 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. वहीं, पूरे परिसर में 3000 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई हैं. विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Kunwar Singh Vijayotsav: अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में आज टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सुरक्षा चाक-चौबंद: करीब 2 बजे के बाद गृहमंत्री अमित शाह तथा बिहार के राज्यपाल हेलीकॉप्टर से गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) पहुंचेंगे. इसके बाद वे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. कैंपस में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. पूरा कैंपस एसपीजी सहित अन्य एजेंसियों की निगरानी में है ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है. आगमन का इंतजार है. वहीं, इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कई नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है.