बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: फगुआ गीतों के बीच दुगोला मुकाबला, झूमते नजर आए दर्शक - बिहार न्यूज

जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहां की होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जिसमें धर्म, जाति, ईष्या सारा कुछ भूल लोग पर्व के रंग में रंग जाते है. इस दिन दुश्मन भी आपसी द्वेष को छोड़कर एक दूसरे के गले मिलते हैं.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Mar 5, 2020, 7:18 PM IST

रोहतासः जिले में होली पर्व को लेकर जगजीवन राम स्टेडियम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दुगोला मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छपरा और गाजीपुर से आए गायकों के बीच होली के पारंपरिक गितों पर जमकर मुकाबला हुआ. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लोग फगुआ गितों के बीच झुमते नजर आए.

दिखा आपसी सौहार्द का परिचय
समारोह के दौरान आपसी सौहार्द का परिचय दिखा, जहां हर संप्रदाय और राजनीत के लोगों ने एक साथ हिस्सा लिया. समारोह का उद्घाटन करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह ने दीप जलाकर किया. इस दौरान विधायक वशिष्ठ सिंह ने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने होली को आपसी भाईचारा का त्योहार बताया.

देखें पूरी रिपोर्ट

रंगों का त्योहार है होली
जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहां की होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जिसमें धर्म, जाति, ईष्या सारा कुछ भूल लोग पर्व के रंग में रंग जाते है. इस दिन दुश्मन भी आपसी द्वेष को छोड़कर एक दूसरे के गले मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details