बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सदर अस्पताल के दंत विभाग को बनाया जा रहा है हाईटेक, मिलेगी बेहतर सुविधा - Better dental treatment

दंत विभाग में प्रभारी डॉक्टर नूरेश आलम ने बताया कि सरकार द्वारा दंत विभाग में बड़े पैमाने पर हाईटेक मशीन लगाया जा रहा है. इस मशीन की शुरुआत भी हो चुकी है.

Rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 14, 2020, 10:58 PM IST

रोहतास:जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल के डेंटल विभाग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाई टेक मशीन लगाया जा रहा है. इससे यहां आने वाले गरीब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगी. इससे इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है.

बता दें कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है. वहीं सदर अस्पताल के दंत विभाग में भी महज एक ही डॉक्टर के सहारे पूरा विभाग चलाया जा रहा है. सदर अस्पताल के दंत विभाग में प्रभारी डॉक्टर नूरेश आलम ने बताया कि सरकार द्वारा दंत विभाग में बड़े पैमाने पर हाई टेक मशीन लगाया जा रहा है. इस मशीन की शुरुआत भी हो चुकी है.

मरीजों को मिल रहा इसका लाभ
यहां आने वाले मरीजों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है. इस मशीन से लोगों के दांत का बेहतर इलाज किया जा रहा है. वही दांत लगाने से लेकर दांत की सफाई तक की व्यवस्था सदर अस्पताल में की जा रही है. लोगों को यहां कई सुविधाएं दी जा रही है. ताकि प्राइवेट अस्पतालों में ना जाकर मरीज़ सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details