बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अखिल भारतीय लघु हिंदी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन, 12 राज्यों के कलाकार ले रहे हिस्सा - बिहार की मिट्टी

नाट्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए कलाकारों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस नाट्य प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. यहां आने पर देश के विभिन्न संस्कृतियों से उनका परिचय होता है. इसके साथ ही बिहार की मिट्टी से खासा लगाव है, जो हर साल उन्हें यहां खींच लाती है.

rohtas
अखिल भारतीय लघु हिंदी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 4, 2020, 10:54 AM IST

रोहतासः जिले के डालमियानगर में अखिल भारतीय लघु हिंदी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर के 12 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. इसका मुख्य आकर्षण महाराष्ट्र और उड़ीसा की टीम है.

12 राज्यों की टीमें ले रही है हिस्सा
अभिनव कला संगम के बैनर तले देशभर के रंगकर्मियों का डालमियानगर में जमावड़ा लगा है. विभिन्न प्रांतों से आए रंगकर्मियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है. मुंबई, झारखंड, उड़ीसा, मणिपुर, यूपी, दिल्ली सहित लगभग 12 राज्यों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

विभिन्न संस्कृतियों से परिचय
नाट्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए कलाकारों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस नाट्य प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. यहां आने पर देश के विभिन्न संस्कृतियों से उनका परिचय होता है. इसके साथ ही बिहार की मिट्टी से खासा लगाव है, जो हर साल उन्हें यहां खींच लाती है.

अखिल भारतीय लघु हिंदी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

29 सालों से हो रहा आयोजन
झारखंड की महिला रंगकर्मी प्रियंका बनर्जी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा कि यहां के दर्शक बहुत ही प्यारे हैं, जिन्हें वो कभी भूल नहीं पाती हैं. बता दें कि अभिनव कला संगम के तत्वाधान में पिछले 29 सालों से यहां अखिल भारतीय हिंदी लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. इसमें कलाकारों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details