रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी स्थित महिला महाविद्यालय में नालन्दा ओपन यूनिवर्सिटी का हायर स्टडी सेंटर (Higher Study Center of Nalanda Open University) खोल दिया गया. इसके खुल जाने से यहां की छात्राएं घर बैठे तमाम कोर्स कर सकेंगी. नालन्दा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) का सेंटर खुल जाने से छात्राएं काफी खुश हैं. डेहरी के महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में वाणिज्य और विज्ञान की पढ़ाई नहीं होने से इस इलाके की तमाम लड़कियों को आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी, लेकिन हायर स्टडीज सेंटर खुल जाने से छात्राएं आसानी से उच्च शिक्षा ले सकेंगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में यूनिवर्सिटी घोटाला को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार, निष्पक्ष जांच की मांग
इस संबंध में कुलसचिव डॉक्टर घनश्याम राय (Registrar Dr. Ghanshyam Rai) ने बताया कि महिला महाविद्यालय से यहां पढ़ाई के लिए प्रस्ताव मिला था. इसके बाद निरीक्षण के साथ ही प्रोस्पेक्टस और कोड भी एलॉट कर दिया गया है. अब साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई यहां हो सकेगी. इसके लिए अनलिमिटेड सीट हैं. नामांकन की संख्या अच्छी होने पर यहां काउंसलिंग क्लास भी शुरू हो सकती है. साथ ही महिलाओं को नामांकन में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी.